welcome

WELCOME TO HALDWANI SHOPPING SUMMER DHAMAKA SELL STARTS FROM 15 JUN

Saturday 26 January 2019

VISIT IN OUR FACEBOOK AND INSTA

haldwani shopping comes with shopping items please visit our facebook page and instagram the link will be provided below the description
 CLICK

YOUTUBE

INSTAGRAM

Saturday 24 November 2018

MATA KI CHOWKI BY NARENDRA CHANCHAL

Haldwani shopping,haldwani,haldwani image

हल्द्वानी में  कई बड़े कार्यक्रम होते रहते है। जो की पुरे उत्तराखंड की पहचान बन जाते है तो ऐसा ही कुछ 18/11/2018 की रात भी देखने को मिला। इस रात रामलीला ग्राउंड में प्रसिद्ध भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी ने माता रानी के भजनो की छठा बिखेरी। साथ ही डांडिया रास का एक छोटा कार्यक्रम भी करवाया ये द्रस्य देखने लायक था सभी भक्त माता रानी के भजनो को चंचल की आवाज में सुनते ही नाचने झूमने लगे नरेंद्र चंचल जी द्वारा  कार्यक्रम सभी को जीवन भर याद रहेगा। नरेंद्र चंचल के इस कार्यक्रम में भीड़ देख अंदाज़ा लगया  की उनकी फैंन फोल्लोविंग कितनी है। यह प्रोग्राम शाम ७:३०  से रात ११:०० बजे तक चला तथा माता की चौकी में मशहूर माता की आरती भी गयी गयी.

FULL VIDEO OF MATA KI CHOWKI FROM RAMLEELA GROUND

Wednesday 14 November 2018

CHHATH PUJA 2018

CHHATH PUJA CELEBRATION IN HALDWANI


Haldwani Chhath Puja

click on the image for video

हल्द्वानी  में हर साल की तरह इस  साल भी छठ पूजा का महापर्व बड़े धूम धाम से मनआया गया सुशीला तिवारी अस्पताल के पास स्थित छठ पूजा स्थल में भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा था. सभी बड़े भक्ति भाव से छठ माता की पूजा मई लगे हुए थे. आपको बता दे की उत्तराखंड  में सबसे बड़ी छठ पूजा देहरादून के बाद हल्द्वानी में  ही मनाई जाती है.  ये त्यौहार पुरे ३ दिन चलता है जिसमे पूजा की तैयारी  जाती है.यह त्यौहार भारत में सबसे ज्यादा बिहार में मनाया जाता है.ये सब देख कर पता चलता है की हल्द्वानी सहित पुरे भारत में हर धर्म हर समुदाय के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मानते है हल्द्वानी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला सभी समुदाय के लोग बिहार से जुड़े समुदायों के साथ मिलकर माता की पूजा अर्चना व् सेवा में जुड़े थे. हल्द्वानी की छठ पूजा की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे और चैनल को सुब्स्क्रिब करना न भूले!!!!

CLICK HERE FOR VIDEO OF HALDWANI CHHATH PUJA

Saturday 10 November 2018

BABA NEEM KARORI


haldwani shopping: baba ki kripa
फेसबुक से पूरी दुनिया को जोड़ने  वाले फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी में एक समय आया जब वे फेसबुक को बेचने की सोच रहे थे । लेकिन बाबा के आशीर्वाद ने उन्हें आज अरबों का मालिक बना दिया।


मार्क जुकरबर्ग नैनीताल जिले के कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली (नीब करोरी) महाराज के न केवल भक्त हैं, बल्कि कैंची धाम से मिली प्रेरणा के बाद ही फेसबुक तरक्की की इस मंजिल तक पहुंचा है। सात-आठ साल पहले स्वयं मार्क जुकरबर्ग ने कैंची धाम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया था।
मार्क जुकरबर्ग और कैंची धाम के बीच के संबंधों का खुलासा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिलिकान वैली स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर के दौरे के दौरान हुआ था। पीएम और जुकरबर्ग के बीच आध्यामिक वार्ता का दौर भी चला।

इस बातचीत के दौरान फेसबुक के सीईओ ने पीएम मोदी से अपनी भारत में यात्रा के बारे में बताया था। जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक अच्छी स्थिति में नहीं था और वे काफी कोशिशों के बाद भी इसमें सुधार नहीं ला पा रहे थे।
मार्क उस समय बहुत निराश थे। हालत यहां तक आ पहुंची थी कि मार्क फेसबुक बेचने तक का मन बना चुके थे। तभी उनके गुरु और दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब ने उन्हें भारत में जाकर एक मंदिर में कुछ वक्त शरण में जाने की सलाह दी थी।
स्टीव से ही जुकरबर्ग को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंचीधाम आश्रम में आने की प्रेरणा मिली। उसके बाद मार्क जुकरबर्ग कैंची आश्रम पहुंचे। जुकरबर्ग मानते हैं कि भारत में मिली अध्यात्मिक शांति के बाद उन्हें फेसबुक को नए मुकाम पर ले जाने की शक्ति  मिली।
मार्क जुकरबर्ग ने वर्ष 2004 में फेसबुक शुरू किया था। कैंची मंदिर के प्रबंधक विनोद जोशी बताते हैं कि वर्ष 2007-08 में मार्क जुकरबर्ग कैंची मंदिर आए थे और उन्होंने यहां  पूजा-अर्चना की थी।
जोशी ने बताया जुकरबर्ग एपल के सीईओ स्टीव जाब को अपना प्रेरणास्रोत मानते थे। स्टीव जाब भी वर्ष 1974 में कैंची धाम में आए थे। जाब के कहने पर ही मार्क ने वर्ष 2007-08 में कैंची मंदिर का रुख किया और तभी से वह बाबा के भक्त है । जय हो बाबा की

Wednesday 25 October 2017

हल्द्वानी शॉपिंग मैं आपका बहुत बहुत स्वागत है
 यह हल्द्वानी  का एकमात्र ऑनलाइन   मार्केटिंग वेब पोर्टल है  हल्द्वानी से जुडी हर  सर्विस  आपको यहाँ मिलेगी 
ध्न्यवाद !!!!

SUMMER SELL

SELL STARTS FROM 15 JUNE